Devraha Gyan Hindi
People & Blogs
पूज्य श्री देवरहा बाबा एक ऐसे संत थे जिनकी आयु आज भी एक रहस्य है,किसी ने उन्हें 250 वर्ष, किसी ने 500 वर्ष, तो किसी ने 1000 वर्षों का कहा हालांकि यह स्पष्ट रूप से यह कोई भी नहीं जानता था कि बाबा का जन्म कब हुआ। 19 जून 1990 के दिन बाबा ने वृंदावन में समाधि ली। देश विदेश के बडे बडे महान वैज्ञानिक भी जिनकी आयु का आज तक पता नहीं लगा पाये। श्री देवरहा बाबा भारत के अष्टांग सिद्ध महायोगी थे। वे आज भी अपने अनन्य भक्तों को उनकी प्रेमा भक्ति के कारण यदा कदा दर्शन देते रहते हैं। सन् 1911 में जॉर्ज पंचम भारत आए और बाबा के आश्रम दर्शन के लिये पहुंचे। चार खंभों पर टिका मचान पर रहते थे,जहां नीचे से ही लोग उनके दर्शन करते थे। देश के महान विभूति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मदनमोहन मालवीय, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी,वीरबहादुर सिंह,आदि नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारी बाबा का आशीर्वाद लेते थे। देवरहा बाबा पानी पर भी चलते थे। बाबा को किसी ने कहीं आते जाते नहीं देखा, लेकिन अपनी योग साधना से बाबा जहाँ चाहते वहां पहुँच जाया करते थे। बाबा के बारे में और अधिक जाननें के लिये Devraha Gyan YouTube channel से जुडें ।